कोरोना से बचाने वाले मारू प्रजापति समाज के नर्सिंग स्टाफ (नर्सों ) का सहयोग

कोरोना से बचाने वाले मारू प्रजापति समाज के नर्सिंग स्टाफ (नर्सों ) के सहयोग के लिए प्रजापति गोपाल घोंड़ेला की अनूठी पहल


आज जब सभी लोग घर पर छुट्टी पर है । ऐसे में नर्सिंग सेवा देने वाले नर्स अपनी जान जोखिम में डाल कर अस्पतालों में जनसेवा के कार्य में लगे हुवे है.।


ऐसे नर्स परिवार में होने वाले बच्चों के सामुहिक सम्मेलन में लगने शुल्क तथा गणगौर , करवाचौथ आदि होने वाले सामुहिक उद्यापनों का पूरा पंजीयन शुल्क प्रजापति श्री गोपाल जी घोंड़ेला (अध्यक्ष-श्री मारू प्रजापति समाज सामुहिक विवाह-2020) परिवार द्वारा आयोजन करने वाली संस्था को जमा कराया जाएगा..।


समाज सेवा के संकल्प के लिए सदैव तत्पर- आपका प्रजापति गोपाल घोंड़ेला परिवार